हलसी. मंगलवार को हलसी-सैठना मुख्य मार्ग स्थित बहरामां गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक व ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों व डायल 112 टीम ने तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान गंगटी निवासी सुरेंद्र राम के 25 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार, सलौंजा निवासी दुखन पासवान की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी, अशोक पासवान की 45 वर्षीय पत्नी गौरी देवी, स्व नुनुलाल पासवान के 55 वर्षीय पुत्र भगवान पासवान, रामरूप पासवान के 50 वर्षीय पुत्र लखन पासवान, शेखपुरा जिले के डीहा गांव निवासी चानो पासवान के 50 वर्षीय पुत्र विसो पासवान, बरडीह गांव निवासी रामधीन पासवान की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, सलौंजा निवासी राजो पासवान की 50 वर्षीय पत्नी रुकसाना देवी व मथुरा पासवान के 60 वर्षीय पुत्र सुरेश पासवान के रूप में हुई है. घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग सलौंजा निवासी मुन्ना पासवान के यहां श्रद्धा क्रम में शामिल होने के बाद गंगा स्नान के लिए हाथीदह सिमरिया जा रहे थे. तभी अज्ञात ट्रक ने उनकी ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम व गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को थाना लाकर जब्त कर लिया, लेकिन ट्रक का चालक भागने में सफल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है व ट्रक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

