हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फरार अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया गया. जिसमें भनपुरा गांव से एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में नामजद आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ सौरभ सुमन, रंजीत रंजन व पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान भनपुरा गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में पहचान हुई है. वहीं लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को सह महुआडीह गांव निवासी स्व. चंद्रदीप ठाकुर के पुत्र उमेश ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्राथमिकी अभियुक्त एवं फरार वारंटी के विरुद्ध टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

