लखीसराय. आगामी 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से “मेरा लखीसराय-मेरा गौरव” प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले की गौरवशाली धरोहर, प्राचीन ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक महत्व के केंद्र, प्राकृतिक सौंदर्य स्थल और सांस्कृतिक विरासत को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना है. इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 26 सितंबर की शाम चार बजे तक संग्रहालय में कला शिक्षक रणविजय कुमार को जमा करेंगे. मौके पर फोटो प्रदर्शनी में प्रतिभागी लखीसराय जिले के पर्यटन स्थलों से संबंधित उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें प्रस्तुत कर सकते हैं. तस्वीरें ए-थ्री या ए-फोर साइज में प्रिंट कर जमा करनी होंगी. इस दौरान शॉर्ट/वीडियो फिल्म प्रतियोगिता का भी किया जायेगा. जिसमें प्रतिभागियों को लखीसराय जिले की धरोहर पर आधारित 30 से 90 सेकंड की शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री जमा करनी होगी. प्रतिभागियों को फोटो और वीडियो फिल्म की प्रविष्टि 26 सितंब की शाम चार बजे तक संग्रहालय में जमा करनी होगी. इसके बाद 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

