बड़हिया. बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी है. अधिसूचना जारी होते ही नगर परिषद प्रशासन सतर्क हो गया और नगर क्षेत्र की सड़कों, चौक-चौराहों, सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों और बिजली पोल पर लगे सभी राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान शुरू कर दिया. नगर परिषद के कर्मी सुबह से ही नगर क्षेत्र में सक्रिय रहकर बैनर-पोस्टर उतारने में जुटे रहे. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार किसी भी तरह की प्रचार-प्रसार सामग्री सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगायी जा सकती. इस दौरान नगर प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि वे आचार संहिता का पूर्ण पालन करें और बिना अनुमति किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगायें. अधिकारियों ने चेताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

