लखीसराय. आरपीएफ किऊल पोस्ट के जवानों ने शनिवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गश्ती के दौरान एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि आरपीएफ उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह अपने जवानों के साथ शनिवार की सुबह लखीसराय स्टेशन पर नियमित गश्त कर रहे थे. इस दौरान लगभग 11 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया. जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. संदिग्ध व्यक्ति की पहचान बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल निवासी शंकर साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी. जब उसके बारे में आरपीएफ पोस्ट पर रखे अभिलेखों की जांच की गयी तो पता चला कि यही व्यक्ति चार जुलाई 2024 को रेलवे सुरक्षा बल किऊल द्वारा एक महिला से सोने की चेन छीनने के आरोप में पकड़ा गया था. उस मामले में राजकीय रेल पुलिस किऊल ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इस बार तलाशी के दौरान उसके जींस के दाहिने जेब से रेडमी कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. मोबाइल का लॉक वह खोल नहीं सका. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उसने हाथीदह से लखीसराय आने के क्रम में ट्रेन संख्या 18184 में किसी यात्री से चुराया था. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी किऊल की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जीआरपी किऊल के सहायक अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी. बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरोपित को जीआरपी किऊल पुलिस के हवाले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

