मेदनीचौकी.अमरपुर खेल मैदान में रविवार को लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के द्वारा मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें ट्रेनर रघुवीर ने बताया कि पांच हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नीतीश कुमार, द्वितीय स्थान रघुवीर कुमार व तृतीय स्थान अविनाश कुमार ने प्राप्त किया. 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नीरज कुमार, द्वितीय स्थान पर संदीप कुमार व तृतीय स्थान पर मनीष कुमार रहे. 1000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मंचल कुमारी, द्वितीय स्थान पर पल्लवी कुमारी व तृतीय स्थान अंजली कुमारी ने प्राप्त किया. मौके पर सभी धावकों को प्रोत्साहित किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक डॉ सन्नी कुमार ने फीता काटकर किया. प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान को मेडल, ट्रॉफी, टी-शर्ट से सम्मानित किया गया. मौके पर मंच संचालक नटराज कुमार, मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, चिन्मय रंजन, जवान अभिषेक कुमार, आर्य दिवाकर , संतोष कुमार के अलावा शोभा देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

