छठे लीग मैच में मिल्की ने बंशीपुर को किया पराजित
7 Dec, 2025 6:30 pm
विज्ञापन

अमरपुर खेल मैदान में रविवार को चैलेंजर ट्रॉफी के छठे दिन दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में मिल्की और बंशीपुर टीम के बीच खेला गया
विज्ञापन
-चैलेंजर ट्राफी देवघरा द्वारा क्रिकेट का दो-दो लीग मैच का हो रहा मुकाबला
-जिला के पोषक क्षेत्र से खिलाड़ियों के टीम ले रहे भाग
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में रविवार को चैलेंजर ट्रॉफी के छठे दिन दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में मिल्की और बंशीपुर टीम के बीच खेला गया. जिसमें मिल्की ने बंशीपुर को हराया. वहीं दूसरे मैच में लखीसराय ने किऊल को पराजित किया. पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिल्की ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाया. जिसमें राहुल ने 25 गेंद पर 47 रन , गुड्डू का 26 रन, सौरभ का 24 रन शामिल है. वहीं गेंदबाजी करते हुए बंशीपुर की ओर से सिकंदर 2 , प्रिंस 2 व भरत एक विकेट प्राप्त लिया. जबकि लक्ष्य का पीछा करती हुए बंशीपुर ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाया. जिसमें कुंदन ने 45 रन भरत 31 रन, पीयूष 44 रन फिर भी 19 रन से मैच हार गयी. बोलिंग में मिल्की की तरफ से राकेश 2 राहुल को 3 विकेट, दिवाकर 2 विकेट, धोनी 3 विकेट लिया. वहीं दूसरे मैच में मैच में किऊल और लखीसराय के बीच मैच खेला गया. जिसमें किल ने पहले बैटिंग करते 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाया. जिसमें पृथ्वी ने 45 रन , चंदन 32 रन, सन्नी 26 रन का योगदान रहा. वहीं गेंदबाजी में लखीसराय की तरफ से माही ने 3 विकेट, विराट, अजय को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय की टीम ने 11.4 ओवर में 138 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिसमें सूरज 35 रन नाबाद, भोला 30 छोटू 19 रन बनाया. गेंदबाजी करते हुए किऊल की तरफ से राम 4 विकेट, मोनू और पृथ्वी को 2-2 विकेट लिया. इस तरह से लखीसराय ने 2 विकेट से मैच जीत लिया. आयोजक सुधांशु पांडेय ने कहा कि रोज दो-दो मुकाबला के साथ लखीसराय के पोषक क्षेत्र के खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. खेल मेंअंपायरिंग पीयूष , हनी, मनीष ने किया ,जबकि कमेंट्री मोनू ने की ,स्कोरिंग कमलकांत ने की.————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Rajeev Murarai Sinha Sinha
Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.
Tags
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




