चानन. लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखोचक बहियार में गुरुवार को करेंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लाखोचक गांव निवासी स्वर्गीय बनारसी यादव के 55 वर्षीय पुत्र नंदलाल यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, नंदलाल यादव गांव के पास स्थित बहियार में अपने मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे. इसी दौरान वह खेत के पास गुजर रहे बिना कवर वाले 440 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गये. करेंट लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए व तुरंत किऊल थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी है. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि नंदलाल यादव की मौत बिजली के करेंट से हुई है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले व जर्जर बिजली तारों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

