11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के सदस्य बारी-बारी से हो रहे बीमार

प्रखंड के बीरूपुर गांव से एक ही परिवार के सभी सदस्यों के बारी-बारी से बीमार होने का मामला सामने आया है.

बड़हिया. प्रखंड के बीरूपुर गांव से एक ही परिवार के सभी सदस्यों के बारी-बारी से बीमार होने का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासी छोटू सिंह के एक पुत्र व दो पुत्रियों का शनिवार को रेफरल अस्पताल में उपचार किया गया. सबों के साथ लगातार दस्त और शौच की परेशानी रही. मरीज की पहचान काजल कुमारी, सीता कुमारी और दिलखुश कुमार के रूप में किया गया. जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार में यह समस्याएं बीते 10 दिनों से बनी हुई है. सर्वप्रथम छोटू सिंह की पत्नी रीता देवी के साथ ये समस्याएं उत्पन्न हुई. जिसके बाद बारी-बारी से परिवार के सभी सदस्य दस्त और शौच की शिकायतों के साथ बीमार होते चले गये. इस संबंध में रेफरल प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने परिवार के बीच फूड पॉइजनिंग की आशंका को व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बीमार परिवार के सदस्य किसी खाद्य सामग्री अथवा दूषित पेयजल के प्रभाव में आकर बीमार हो रहे हैं. सबों को उपचार के साथ ही एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है. साथ ही स्थानीय सीएचओ को संबंधित परिवार के घर जाकर कारणों की तहकीकात करने की सलाह दी गयी है. जरूरत अनुरूप पेयजल की उपलब्धता वाले स्रोत से जल का जांच कर कारणों को जानने का प्रयास किया जायेगा. आवश्यक उपचार बाद एहतियात के साथ सभी मरीजों को घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें