15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा में 12 अगस्त को ‘मेगा टिंकरिंग डे’ का होगा भव्य आयोजन

बीआरसी सूर्यगढ़ा में शुक्रवार को बीइओ कुमारी परिणिता की अध्यक्षता में 12 अगस्त को ‘मेगा टिंकरिंग डे’ आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई

सूर्यगढ़ा

. बीआरसी सूर्यगढ़ा में शुक्रवार को बीइओ कुमारी परिणिता की अध्यक्षता में 12 अगस्त को ‘मेगा टिंकरिंग डे’ आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. जिसमें सफल आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. बैठक में उच्च व मध्य विद्यालय के कुल 56 शिक्षक उपस्थित रहे. नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) एवं गैर-एटीएल विद्यालयों के छात्रों को एक मंच पर लाकर नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है. अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) नीति आयोग की पहल है. जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता, जिज्ञासा और कल्पना को प्रोत्साहित करना है. इन लैब में छात्र थ्री-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (ओटीएल) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करना और सीखना सीखते हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक घंटे की हैंड्स-ऑन गतिविधि का अवसर मिलेगा, जिसका मकसद जिज्ञासा, रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल को बढ़ावा देना है. साथ ही जिले में एटीएल लैब के विस्तार पर भी जोर दिया जायेगा. अधिकारियों को सभी विद्यालयों से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने, एटीएल और गैर-एटीएल स्कूलों के बीच समन्वय स्थापित करने और कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel