भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की व बलिदान को किया याद बड़हिया. शौर्य दिवस के अवसर पर शनिवार को बड़हिया प्रखंड के गंगासराय निवासी और छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के दौरान शहीद हुए दिनेशचंद्र सिंह की 33वीं पुण्यतिथि उनके एनएच-80 स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार ने की. कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद दिनेशचंद्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद दिनेशचंद्र सिंह अमर रहें के नारों से स्मारक स्थल को गुंजायमान कर दिया. इसके उपरांत आयोजित सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार, निर्णय सिंह, दीपक कुमार वर्मा और हिमांशु कुमार सहित कई वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और त्याग पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि अयोध्या आंदोलन के दौरान देशभर में कुल छह कारसेवक शहीद हुए थे, जिनमें संयुक्त बिहार से एकमात्र हुतात्मा दिनेशचंद्र सिंह थे. उनके बलिदान की वजह से विवादित ढांचा ढहा और आज भव्य राम मंदिर का सपना साकार हो सका है. मौके पर नवल महतो, दिनेश सिंह, रामदुलार सिंह, सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे व शहीद के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

