लखीसराय.
नगर परिषद के सभापति चेंबर में नप मुख्य पार्षद अरविंद पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक की गयी. जिसमें नप प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुरेंद्र मंडल, शबनम बानो, सुनना देवी, प्रधान लिपिक अवध कुमार की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि किया गया, जिसमें कहा गया कि लालू बस पड़ाव, आंबेडकर बस पड़ाव की टेंडर प्रक्रिया पूरा होने तक पुराने संवेदक से ही राशि वसूलने की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि टेंडर प्रक्रिया को लगभग पूरा करने को तैयारी चल रही है. वहीं आउट सोर्सिंग से साफ-सफाई के कार्य करनी वाली एजेंसी से ही टेंडर प्रक्रिया होने तक साफ-सफाई के कार्य किया जाय, कहा कि साफ-सफाई के टेंडर प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जायेगी. इसके लिए कागजी कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रभारी कर संग्रहकर्ता को सहायक टैक्स भी दिया जाय. बैठक के अंत में कहा गया सशक्त स्थायी कमेटी के बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय का पालन के लिए कार्रवाई की जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

