जिला विधिक संघ भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
लखीसराय. जिला विधिक संघ भवन में बुधवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम संघ के अध्यक्ष शंभु शरण सिंह के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव सुबोध कुमार ने किया. इस दौरान डॉ राजेंद्र बाबू के तैल्य चित्र पर अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान वरीय अधिवक्ता चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, बालेश्वर मोदी, परमानंद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, संघ के अध्यक्ष शंभु शरण सिंह, सतीश पांडेय व उपेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर अधिवक्ता रामबालक यादव, रमेशचंद्र त्रिपाठी, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

