विश्व मृदा दिवस सह मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह आयोजित
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस सह मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ संजीव कुमार राय, बीएओ राजेश कुमार, सहायक मिट्टी तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार अंशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान बीएओ ने कहा कि बढ़ती आबादी, असंतुलित खेती, रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग और प्राकृतिक संसाधनों का दुरूपयोग, मिट्टी की गुणवत्ता पर भारी असर डाल रहे हैं. इस दिवस के लिए इस वर्ष का मुख्य थीम मिट्टी की लवणता को बढ़ने से रोकना और उत्पादकता को बढ़ाना है. यह तभी संभव है जब हम मिट्टी एवं फसलों की आवश्यकता के अनुरूप ही रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों आदि का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि, मिट्टी प्रकृति प्रदत्त है, इसकी उर्वरता भी प्रकृति प्रदत चीजों के उपयोग से ही बिना मिट्टी के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाये बिना ही बढ़ाया जा सकता है. इस कारण मृदा संरक्षण और इसके टिकाऊ प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है. मृदा दिवस मनाने का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि आज मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए संपूर्ण फसल प्रबंधन की जरूरत है, इसके तहत हमें न केवल फसलों में आवश्यकता अनुरूप ही उर्वरकों का प्रयोग करना है, बल्कि फसलों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीटों एवं रोगों के लिए संतुलित एवं आवश्यकता अनुरूप ही रसायनों का उपयोग करना है. सहायक मिट्टी तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार अंशु ने कहा कि आज हमें मिट्टी के स्वास्थ्य को बचाये रखने के लिए फिर से जैविक खादों एवं वर्मी कंपोस्ट को जुताई के समय ही खेतों में डालने के साथ-साथ मिट्टी जांच आधारित खेती करने, बीजों का टीकाकरण करने, रोगों एवं शत्रु कीटों से फसलों की सुरक्षा के लिए भौतिक एवं जैविक विधि का प्रयोग करने तथा मित्र कीटों की सुरक्षा करने की आवश्यकता है. सीओ संजीव कुमार राय ने अत्यंत ही सरल एवं सहज तरीके से मिट्टी के स्वास्थ्य को हम कैसे बचाये रख सकते हैं और उत्पादकता कैसे बढ़ाया जा सकता है, उपस्थित लोगों को समझाया.
—————————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

