लखीसराय. एसपी अजय कुमार, एसडीओ चंदन कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में ईद व चैत्र नवरात्रा पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने लेकर रविवार को फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान एसपी ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में लोग मनायें. आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का आनंद ही कुछ और होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों व थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि जिले में 120 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मस्जिदों के पास स्पेशल प्रतिनियुक्ति की गयी है. ईद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही कहा कि ऐसी खबरों की जांच अवश्य करें और इसकी सूचना संबंधित थाना या साइबर थाना व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. —————— सूर्यगढ़ा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च सूर्यगढ़ा. मुस्लिम भाइयों का त्योहार ईद के अलावा चैती नवरात्रा, चैती छठ पर्व एवं रामनवमी को लेकर एसपी अजय कुमार से प्राप्त निर्देश के अनुसार रविवार की शाम सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा भगवान राम के संयुक्त नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना में गठित दंगा निरोधक दस्तक के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया.मौके पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई रामबाबू राय, एसआई सच्चिदानंद प्रसाद, पीएसआई आदित्य कुमार झा, एएसआई पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. —————- तेतरहाट थाना पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित द्वारा पुलिस बल के साथ ईद, रामनवमी, छठ व चैती नवरात्रा के शुभारंभ पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग निकाली गयी. पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर विराम लगाने के लिए अपने थाना के सभी पदाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस बल के दर्जनों जवानों के साथ लखीसराय-जमुई पथ में मलिया पुल के निकट से शर्मा महिसोना सीमा पेट्रोल पंप तक फ्लैग मार्च हुआ. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रश्मिरथी, एसआई शंकर सिंह, रमेश पासवान, अशोक कुमार, एएसआई सूर्यनारायण यादव सहित पुलिस बल व चौकीदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है