10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्वार्टर फाइनल में लोसघानी ने हुसैना व खगड़िया ने देवघरा महाकाल एलेवन को हराया

अमरपुर खेल मैदान में बुधवार को चैलेंजर ट्रॉफी के 9वें दिन 2 प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया

रोमांचक मुकाबले में दो-दो टीमों के बीच खेला जा रहा क्वार्टर फाइनल

उत्साहित बल्लेबाज छक्के-चौके की मदद ठोक रहे हैं शतक

मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में बुधवार को चैलेंजर ट्रॉफी के 9वें दिन 2 प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया. पहले मुकाबले में हुसैना और लोसघानी की टीम आमने-सामने थी. जिसमें हुसैना की जीत हुई. वहीं दूसरे मुकाबले में खगड़िया ने देवघरा की टीम को पराजित किया.पहले मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टॉस जीतकर लोशघानी की टीम ने 12 ओवर के मैच में 192 रनों का विशाल स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर बनाया, जिसमें मोनू 14 गेंद 44 रन, संदीप 16 गेंद में 42 रन, वकील 10 गेंद 32, राजू 26 रन बनाया. गेंदबाजी में हुसैना की तरफ से धर्मवीर 2 विकेट दीपक यादव 2 और दीपक शर्मा को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए हुसैना की तरफ से अकेले गुलशन ने अकेले लड़ाई लड़ी और अपनी टीम के लिए 92 रन बनाये 12 छक्के के साथ फिर हुसैना की टीम 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पायी और मुकाबला 22 रन से हार गयी. गुलशन के अलावा दीपक शर्मा ने 26 रन दीपक यादव 15 रन और धर्मवीर ने 10 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में लोसघानी की ओर से सौरभ को 2 विकेट, अमन को 2 विकेट सियाराम को एक विकेट और नीतीश को एक विकेट मिला. दूसरे मैच में भेलवा दियारा खगड़िया की टीम ने महाकाल 11 देवघरा बिरहा को 96 रन से हराया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भेलवा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में शिवम के पहले और टूर्नामेंट के तीसरे शतक की बदौलत 215 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया, जिसमें शिवम ने 32 गेंद में 13 छक्के की मदद से 101 रन, राहुल यादव ने 18 गेंद में 8 छक्के की मदद से 58 रन, प्रेम ने 20 रन बनाया. बोलिंग में गुड्डू को 2 और अंजनी, शुभम, मनीष को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए महाकाल 11 ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 120 रन ही बना सकी और मुकाबला 96 रन से हर गयी. बैटिंग में महाकाल की तरफ से मनीष 27 रन, गुड्डू 26 रन ,अजय ने 16 रन बनाया. गेंदबाजी में भेलवा दियारा की तरफ से शिवम ने 3 विकेट, सीटू को 2 विकेट, लक्की को एक विकेट और राहुल को एक विकेट मिला. आयोजक सुधांशु पांडेय ने बताया कि कल का मैच मिल्की और दुर्गापुर और आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला और बंशीपुर के बीच खेला जायेगा. स्कोरर कमलकांत व पोलार्ड थे. जबकि कमेंट्री मोनू और चंदू ने की, वहीं अंपायरिंग मनीष रोहित और पीयूष ने की.

————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel