-एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा में आसपास के जिले के शिव शिष्य हुए शामिल सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 स्थित वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद के आवास पर एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया. शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की. शिव चर्चा में श्वेता कुमारी, मुरारी कुमार, गिरीश प्रसाद, प्रमोद पाठक, रमेश जी, बिंदेश्वरी प्रसाद कलाकारों के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. ललन ललित, प्रो देवेंद्र सिंह, अधिवक्ता सह एपीपी कन्हैयालाल कुमार, फरदा गांव के एडवोकेट सुनील कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं. शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. शिव जन-जन के गुरु हो जायें, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर अनादि गुरु है. उनकी अनुभूति मात्र से जीवन सफल हो जाता है. श्री हरिनंद्रानंद जी द्वारा बताये गये तीन सूत्रों की चर्चा उन्होंने की. पहला, शिव को गुरु मानकर उनसे दया की याचना करनी है. दूसरा, शिव की चर्चा करनी है और दूसरों को भी यह बताना है कि शिव उनके गुरु हैं और आपके भी हो सकते हैं. तीसरा, शिव को प्रणाम करना और नमः शिवाय मंत्र का जाप करना है. उन्होंने कहा कि इन सूत्रों के जरिए शिव को अनुभव किया जा सकता है और इससे जीवन के हर काम सफल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिव भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बड़ी संख्या में यहां भी भक्तों ने शिव की शिष्यता ग्रहण की. मौके पर शेखपुरा के सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, तेतरहाट के रंजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव चर्चा में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

