लखीसराय. राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जिला के चानन प्रखंड में सूर्यगढ़ा विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी प्रेमसागर चौधरी के लिए चुनाव सभा करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए राजद प्रत्याशी श्री चौधरी ने बताया कि चानन प्रखंड के महंथ स्टेडियम ईटौन मननपुर में रविवार दो नवंबर को दिन के दस में बजे तेजस्वी यादव के द्वारा चुनाव सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तेजस्वी यादव सुबह दस बजे हेलीकॉप्टर से महंथ स्टेडियम पहुंच कर आम जन को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र राजद का था और राजद का ही रहेगा. उन्हें जनता का अपार जनसमर्थन भी मिल रहा है. इस बार बिहार में तेजस्वी जी की सरकार बननी तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

