21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पीरीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क

विधानसभा चुनाव को लेकर छह नवंबर को मतदान होना है. वहीं अपने-अपने प्रत्याशी के साथ समर्थक जोर-शोर से वोटरों को जागने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपने-अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके.

लखीसराय विधानसभा चुनाव 2025 पीरीबाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर छह नवंबर को मतदान होना है. वहीं अपने-अपने प्रत्याशी के साथ समर्थक जोर-शोर से वोटरों को जागने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपने-अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके. इधर, दो दिन से बारिश भी अपना रूप दिखा रही है, बावजूद प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने प्रचार अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को बारिश के फुहारों के बीच केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पीरी बाजार क्षेत्र के कसवा पंचायत, घोसैठ का दौरा किया तथा एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के लिए लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान कस्बा पंचायत में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोती सिंह, वरुण सिंह, अमित कुमार रिंकू,गोपाल जी, विक्रम कुमार, मल्टी, धीरज, निलेश, राजवीर तथा घोसैठ में पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष, मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, लोसघानी पैकस अध्यक्ष मुरारी, मनोज सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मुंगेर के रास्ते 10 बजे अभयपुर के मसूदन पहुंचे. जहां बारिश होने के बावजूद भी लोग जम रहे. जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के निर्देश पर हमेशा विकास ही होता आ रहा है आगे भी होता रहेगा. उन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्षों से आपके बीच सेवा कर रहा हूं. 73 साल की उम्र होने के बावजूद भी मैं जनता के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं. उन्होंने क्षेत्र में किये विकास कार्यो को लेकर अपनी मजदूरी मांगने आने की बात कही. मौके पर मसूदन में उपस्थित ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से मसूदन स्टेशन को पुनः स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग की. जिस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel