सतसंडा पहाड़ी पर छात्र-छात्राओं ने किया हेरिटेज वॉक
“हमारी धरोहर, हमारी शान”, “हमारी विरासत हमारी पहचान” के लगाये नारे
लखीसराय. विश्व धरोहर सप्ताह के पांचवें दिन जिले में सांस्कृतिक संरक्षण व पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए रविवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. यह आयोजन रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत नोनगढ़ पंचायत के सतसंडा ग्राम स्थित ऐतिहासिक किष्किंधा पहाड़ी पर किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय नागरिकों के साथ एसडीओ प्रभाकर कुमार एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली कुमारी ने सहभागिता की. जिला प्रशासन के निर्देशन में नियुक्त समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा तथा प्रधानाध्यापक रवीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने “हमारी धरोहर, हमारी शान”, “हमारी विरासत हमारी पहचान” जैसे नारों के साथ विद्यालय परिसर से हेरिटेज वॉक की शुरुआत की. यह वॉक सतसंडा पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रसिद्ध चतुर्भुज धाम तक पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने भगवान विष्णु की प्राचीन और विशाल चार प्रतिमाओं का दर्शन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि सतसंडा पहाड़ी की भौगोलिक संरचना अत्यंत अद्भुत है और यहां स्थित विरासत स्थल पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक संभावनाएं रखते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में लाली पहाड़ी, अशोक धाम, चतुर्भुज धाम, श्रृंगी ऋषि धाम, ज्वाल्पा स्थान, मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर सहित सात राजकीय संरक्षित पहाड़ियां एवं एक सुसज्जित संग्रहालय मौजूद हैं. उचित संरक्षण, सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधाओं के विकास से लखीसराय को एक प्रमुख पर्यटन जिले के रूप में स्थापित किया जा सकता है. कार्यक्रम में मुखिया जूली कुमारी द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लखीसराय गान से हुई तथा समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से किया गया. हेरिटेज वॉक के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से दही-चूड़ा का सामूहिक सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर शिक्षक दारोगी महतो, दिलीप राघवन, अश्विनी कुमार, गौरव गंगवार, कोमल केसरवानी, अजय कुमार, अशोक कुमार, राजीव सिंह, दिलीप कुमार, पवन सिंह, रामानुग्रह सिंह, राहुल पासवान, मकेश्वर यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.
————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

