20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज में जिले के कृष्णा ने अंडर-7 में हासिल किया प्रथम स्थान

शतरंज में जिले के कृष्णा ने अंडर-7 में हासिल किया प्रथम स्थान

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. पोस्टल चेस अकादमी द्वारा 27 जनवरी को स्व रणधीर कुमार स्मृति बिहार राज्य ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पटना स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक संस्कृति केंद्र में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता कुल नौ चक्रों खेला गया, जिसमें अंडर 7 आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लखीसराय के खिलाड़ियों ने प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया. जिसमें लखीसराय बाइपास स्थित आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के संचालक राम बाबू के पुत्र कृष्णा ने कुल नौ अंक में 4 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया. लखीसराय (बड़हिया) वैभव आनंद ने 4 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं लखीसराय बाइपास स्थित आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के छात्र पीयूष ने भी 4 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान हासिल किया. उनके उत्कृष्ट खेल कौशल और रणनीतिक सोच ने उन्हें प्रतियोगिता का विजेता बना दिया. टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी बुद्धिमता व खेल कौशल का प्रदर्शन किया. आयोजन समिति के अधिकारियों ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. कृष्णा और वैभव की इस उपलब्धि से लखीसराय में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कृष्ण वैभव और पीयूष की सफलता यह साबित करती है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी यदि उचित मार्गदर्शन और प्रयास करें, तो बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. इन छोटे छोटे खिलाड़ियों की मानसिक बौद्धिक वो आर्थिक रूप से लखीसराय शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो हरसंभव मदद आये दिन करते रहते है, जिस कारण इन बच्चों ने लखीसराय जिला का परचम फहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel