12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की सुविधा की रखें विशेष ध्यान: मुख्य सचिव

सूबे के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया

मुख्य सचिव शुक्रवार को वीसी के माध्यम से की फर्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा लखीसराय. सूबे के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. बैठक का उद्देश्य राज्य में फार्मर रजिस्ट्री के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना तथा किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध बनाना था. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाय, ताकि किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ समय पर प्राप्त हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि या देरी न हो, इसके लिए संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. साथ ही फील्ड स्तर पर किसानों को जागरूक करने, तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने तथा लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने पर विशेष बल दिया गया. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बैठक में जिले की वर्तमान प्रगति से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेज गति से पूरा किया जायेगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. फार्मर रजिस्ट्री किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित होगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में लखीसराय जिले से जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel