चानन. सात दशक पूर्व बने काली मंदिर को नया रूप दिया जा रहा है. 19 अक्तूबर से मंदिर परिसर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला का आयोजन किया जायेगा. बता दें कि उच्च विद्यालय रेवटा के मैदान में स्थापित काली मंदिर के ऊपर गुंबज स्थापित करने को लेकर गुरुवार को विधि विधान के साथ कलश की पूजा अर्चना की गयी. चुरामन बीघा गांव निवासी नरेश मंडल अपनी स्व पत्नी कविता की याद में यह कलश प्रदान किया है. ताकि इसी बहाने वे उन्हें याद कर सकें. मौके पर वर्ती के रूप में प्रकाश मंडल एवं उनकी पत्नी वीणा देवी उपस्थित थे. मौके पर कुंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, पूर्व शिक्षक श्याम देव प्रसाद चौरसिया, राजेश्वरी मंडल, उप मुखिया मुरारी मेहता, राम प्रवेश मंडल, चंद्रशेखर मंडल, उच्च विद्यालय रेवटा के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार, रामभरोसे मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कमेटी के कोषाध्यक्ष नुनु लाल यादव, श्याम देव प्रसाद चौरसिया, उप प्रमुख शिवनंदन बिंद शशि भूषण राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह मेला चार गांव वालों की देखरेख में आयोजित की जाती है, जिसमें चुरामन बीघा, मननपुर, रेवटा तथा गोपालपुर गांव के ग्रामीण शामिल रहते हैं इस मौके पर मेले के साथ-साथ तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

