21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडिका स्थान का वार्षिक उत्सव को ले निकाली गयी कलश यात्रा

सदर प्रखंड अंतर्गत गढ़ी विशनपुर स्थित चंडिका स्थान का दसवां वार्षिक उत्सव को लेकर 1001 कन्याओं की भव्य तरीके से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

लखीसराय. सदर प्रखंड अंतर्गत गढ़ी विशनपुर स्थित चंडिका स्थान का दसवां वार्षिक उत्सव को लेकर 1001 कन्याओं की भव्य तरीके से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा का उद्घाटन चंडिका स्थान में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव द्वारा फीता काटकर किया गया. कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा, रथ, डीजे आदि भी शामिल किया गया. कलश यात्रा मंदिर से निकलकर किऊल नदी के किनारे वाली सड़क होते हुए गढ़ी चौक पहुंची. वहां से किऊल रोड होते हुए रेलवे इंस्टीट्यूट दुर्गा मंदिर पहुंचा. दुर्गा मंदिर में आचार्य परमानंद पांडेय द्वारा यजमान राजेश कुमार यादव, रणबीर कुमार, यादव पप्पू एवं सदानंद यादव के द्वारा पूजा-अर्चना करवायी गयी. इसके बाद कलश यात्रा को संपन्न कराया गया. कलश यात्रा के बाद सभी यजमान एवं स्थानीय लोग चंडिका स्थान मंदिर पहुंचे, इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू की गयी. तीन बजे अपराह्न के बाद राम धुन कीर्तन शुरू हो गयी. यह रामधुन कीर्तन 48 घंटे तक लगातार चलेगी. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की पूजा पाठ-अर्चना की जायेगी. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के आयोजक राजेश यादव, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, पंसस विनोद कुमार शाह, मुखिया रूबी देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार साव, पप्पू यादव, तुलसी कुमार यादव, प्रमोद यादव एवं दिनेश यादव का योगदान सराहनीय रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें