चानन. बजरंगबली प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इटौन पंचायत के बट्टा गांव में रविवार को मंदिर परिसर से 108 कन्याओं द्वारा शोभा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मननपुर बाजार होते हुए पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा कर किऊल नदी के बट्टा घाट पर जल भर कर पुनः बट्टा गांव पहुंचा. जिसके बाद 24 घंटे का अखंड रामधुनी शुरू की गयी. इस दौरान जगह-जगह पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया एवं पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ढोल बाजे के साथ जयघोष के नारे से सारा वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण कुमार, वर्ती में प्रमोद सिंह एवं उनकी पत्नी रीना सिंह, नागेश्वर सिंह, पप्पू सिंह, सुधीर सिंह, पिंटू सिंह, टुनटुन सिंह, हरेराम सिंह, मनीष सिंह, नीरज सिंह, हेमंत सिंह वकील सिंह, दिनेश सिंह कन्हैया सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है