हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सोमवार को नोमा, सैठना, प्रतापपुर, बहरामा, बहछा, तरहारी एवं हलसी में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गयी. नवरात्रा के पहले विभिन्न जगहों से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना को लेकर मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण हो गया. नौमा गांव में नौ कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर से निकलकर सोमे नदी में जलाभिषेक को लेकर घोड़े गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. कलश जलाभिषेक को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार पंडित गुलशन कुमार एवं यजमान विनोद कुमार सिंह व उनकी अर्धांगिनी सुनीता देवी के साथ नौ कुमारी कन्याओं एवं श्रद्धालु के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया. प्रखंड में सुबह से लेकर दोपहर तक कलश स्थापना का सिलसिला चलता रहा. भक्ति के साथ श्रद्धालु ढोल बाजे रात घोड़े आदि के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए. नवरात्र शुरू होने से श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

