15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधरोपण कर स्वतंत्रता दिवस को खास बनाएंगी जीविका दीदियां

आठ अगस्त से शुरू होगा पौधरोपण, वन विभाग जीविका दीदियों काे पौधे करा रहा उपलब्ध

लखीसराय. बंजर जमीन पर भी पौधे उगाने की कवायद कई सालों से जीविका दीदियां कर रही हैं. इस कार्य में उन्हें सफलता भी मिल रही है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जीविका दीदियां उन स्थानों पर पौधरोपण कर रही हैं, जहां कोई वृक्ष नहीं है. जिले में पिछले छह साल में जीविका दीदियों द्वारा छह लाख से अधिक पौधे लगाये गये गये हैं. पौधारोपण इस वर्ष भी पांच जून से शुरू किया गया है. हर गांव-हर घर में एक दीदी एक पौधा अपने घर-आंगन में लगाने के लिए पौधा जीविका दीदियों को उनके ग्राम संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. जीविका दीदियों के द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सितंबर माह तक 66 हजार 7 सौ 72 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य के अनुरूप जीविका दीदियों ने अपने-अपने संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से वन विभाग से पौधरोपण के लिए पौधे की मांग की है. वन विभाग ने अब तक 30 हजार पौधा जीविका दीदियों को उपलब्ध कराया है. शेष पौधे भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसके लिए जिले के सभी पंचायतों में प्रति पंचायत दो ड्रॉप प्वाइंट बनाये गये हैं. ड्रॉप प्वाइंट पर वन विभाग पौधा उपलब्ध करा देता है और वहां से जीविका से संबद्ध ग्राम संगठन पौधा संग्रह करते हुए जीविका दीदियों को पौधा दे देते हैं. जिले में कुल एक सौ साठ ड्रॉप प्वाइंट बनाये गये हैं. स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के उद्देश्य से जीविका दीदियां विशेष तौर पर पौधरोपण का कार्य उत्सव के तर्ज पर करेंगी. बकायदा पौधे लगायेंगी और पौधे के चारों तरफ रंगोली बना ताउम्र उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लेंगी. यह कार्यक्रम आगामी आठ अगस्त से हर गांव में जीविका दीदियों द्वारा शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान आम, नींबू, सहजन, अमरूद, कटहल, आंवला, बेल, आयुर्वेदिक पौधे और काष्ठीय पौधे आदि लगाए जाएंगे. जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक पंकज कुमार बताते हैं कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जीविका दीदियां पौधरोपण में काफी तत्पर हैं. इस कार्य के लिए उन्हें प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय और राज्य कार्यालय, जीविका का सहयोग प्राप्त है. छह साल में जीविका दीदियों ने लगभग छह लाख पौधे लगाये हैं. पौधा सुरक्षा घेरा बनाओ अभियान के तहत छोटे पौधे की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से जीविका दीदियां सुरक्षा घेरा भी बना रही हैं. जीविका दीदियां पौधारोपण कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली अभियान को तो गति प्रदान कर ही रही हैं, जिला को स्वच्छ वातावरण एवं हरियाली भी प्रदान कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel