21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान का किया गया आह्वान

मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को बड़हिया प्रखंड से किया गया.

जीविका दीदियों के द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान लखीसराय. जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा सीट के लिए छह नवंबर को वोट डाले जायेंगे. लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान का आह्वान जीविका दीदियों ने मतदाताओं से किया है. इसके लिए पिछले एक माह से जीविका से संबद्ध चार सौ से अधिक सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियां मतदाताओं को मतदान के मायने समझा रही हैं और मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली, संकल्प सभा, विशेष बैठक, रंगोली निर्माण, मेंहदी कार्यक्रम, संध्या चौपाल, कैंडल मार्च और घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चला रही हैं. शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर जीविका दीदियों द्वारा चलाया गया. मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को बड़हिया प्रखंड से किया गया. बड़हिया प्रखण्ड के खुटहा पश्चिमी पंचायत के खुटहा गांव में खुटहा वेस्ट सीनियर बेसिक स्कूल से महिलाओं द्वारा मतदान को बढ़ाने के लिए रैली निकाली गयी, जो सीनियर बेसिक स्कूल से होते हुए आस पास के वार्ड, टोलो, गली आदि में ‘मतदान हमारा अधिकार है’ ‘पहले मतदान फिर जलपान’ समेत कई नारों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. चुनाव में सबकी भागीदारी और शत प्रतिशत मतदान के लिए बड़हिया में अब तक जीविका स्वयं सहायता समूहों की 9 सौ 54, ग्राम संगठनों की 85 और संकुल स्तरीय संघों की चार विशेष बैठक आयोजित की गयी है. इन बैठकों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संचालन की कार्य योजना बनाई जा रही है और फिर उसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इसी तरह पिपरिया, चानन, हलसी, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक एवं लखीसराय प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत और गांवों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिन से उन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान गहन रूप से चलाया जा रहा है जहां पिछले चुनाव में मतदाता प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये उन क्षेत्रों में जीविका का मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. हालांकि इन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करना और वोट देने के लिए समझना एक बड़ी चुनौती है फिर भी इस चुनौती को जीविका दीदियों ने अपने कंधों पर लिया है घर-घर जाकर मतदान से बेरुख मतदाताओं को वोट देने लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. जीविका दीदियों को उम्मीद है कि उनकी मेहनत जरूर रंग लायेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel