लखीसराय.
स्थानीय थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में असामाजिक तत्वों ने जदयू के झंडा में पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना 12 सितंबर 2025 की बतायी जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले को लेकर महुलिया गांव के रहने वाले स्व नागो यादव के पुत्र दुलारचंद यादव ने चानन थाना में आवेदन दिया है. शिकायतकर्ता ने आवेदन में कहां है कि गांव में उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने घर पर जदयू का झंडा लगाया था. 12 सितंबर 2025 को गांव के ही कुछ लोग एकजुट होकर किसी दबंग व्यक्ति के इशारे पर सारे कार्यकर्ता के घर से पार्टी का झंडा उतार कर महुलिया गांव में बाबा स्थान के समीप झंडा पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दिया. इसका विरोध करने पर दबंग द्वारा गोली मार देने की धमकी दी गयी. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बच्चों की शरारत हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

