दुर्गा पूजा को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के अलावा पूजा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ एवं थानाध्यक्ष भगवान राम ने पूजा समिति के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापना एवं दशहरा मेला आयोजन को लेकर अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त कर लें. बैठक में प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन आदि को लेकर जानकारी ली गयी. पूजा समिति के लोगों को निर्देश दिया गया कि पूजा पंडाल में अथवा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजायें, डीजे बजाने पर न्यायालय द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. लोगों से अपील की गयी कि कहीं भी अगर असामाजिक तत्वों की गतिविधि देखें तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी करने, पूजा पंडाल एवं आसपास पूजा समिति के वालंटियर की तैनाती आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि दशहरा मेला के दौरान पुलिस चौकसी को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा. मौके पर मुख्य पार्षद रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, कनीय अभियंता नगर परिषद सूर्यगढ़ा अभिषेक कुमार, दवा कारोबारी विजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल यादव, वार्ड पार्षद अमित पटेल, कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, विनोद अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद रहे.चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने कहा कि दुर्गा पूजा को आप लोग शांतिपूर्ण वातावरण मे दुर्गा पूजा मनाये पूजा को लेकर पुलिस गश्ती रहेगी. किसी प्रकार की कोई परेशानी होनें पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. मेले में सुरक्षा बलों की व्यवस्था रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं हो. वहीं अंचलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति पूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनायें. मौके पर रामानंद वर्मा, बमबम यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

