मेदनीचौकी.
बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मेदनीचौकी की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत लाभार्थी को दो लाख की बीमा राशि शाखा की ग्राहक रतनी देवी को प्रदान किया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बिहार ग्रामीण बैंक में बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा दिया गया था. बजाज एलियांज के बिहार ग्रामीण बैंक के कॉर्डिनेटर राजीव रौशन व शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार पासवान इस दौरान उपस्थित रहे. बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहकों के लिए जनरल बीमा, जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ ग्राहकों को प्रदान करती है, जिससे हमारे ग्राहक स्वावलंबी बन सके. मौके पर शाखा के अधिकारी सुजीत कुमार, मनीष कुमार, गीता देवी, संजीत कुमार, मुकुल कुमार गुप्ता एवं बीसीए मुनेश्वर श्याम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

