लखीसराय.
डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक की गयी. जिला में कुल 14 नीलाम पत्र पदाधिकारी नामित है सबसे पहले डीएम ने जिला द्वारा सभी नीलाम पत्र पदाधिकारीयों के अंतर्गत आने वाले नीलाम पत्र-वादों में अलग-अलग स्टेज पर निर्गत नोटिस की समीक्षा की. उनके द्वारा सभी नीलाम पत्र वादों में प्रथम नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया. सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के यहां प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को 12 बजे से नीलाम पत्र से संबंधित न्यायालय का संचालन किया जायेगा. अंत में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी लंबित नीलाम पत्र वादों का त्वरित निष्पादन किया जाय. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, रवि कुमार, प्राची कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन इत्यादि सहित नीलाम पत्र से संबंधित पेशकार भी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है