लखीसराय.
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर डीएम मिथलेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाय. सड़क पर हेलमेट की चेकिंग की जाय. उन्होंने कहा कि तीखे मोड़ पर साइनिंग लगाया जाय. जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है. नाबालिग द्वारा बाइक चलाने एवं तेज रफ्तार चलने वाले बाइक पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि दुकानदारों द्वारा भी सड़क पर जाम की स्थिति बना दी जाती है. शहर एवं शहर से बाहर वाहन का गलत पार्किग किया जाता है. जिससे कि दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति होती है. इस तरह के मामला सामने आने पर जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाय. बैठक में डीटीओ पंकज मुकुल मणि, ओएसडी ओम प्रकाश कुमार सिंह, एमवीआई प्रतीक कुमार समेत अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है