हृदय विदारक हादसा. पचमहला थाना क्षेत्र के जलालपुर वार्ड 3 स्थित अनुसूचित जाति टोला की घटना, प्रशासन से मुआवजे की मांग
प्रतिनिधि, बड़हियानगर सीमांत पटना जिलान्तर्गत पचमहला थाना क्षेत्र के जलालपुर वार्ड 3 स्थित अनुसूचित जाति टोला में मंगलवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दाहो साव के पुत्र गोविंद साव का जर्जर मिट्टी-खपरैल का मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, इसमें दबकर उनकी छह वर्षीय मासूम पुत्री वर्षा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में गोविंद साव, उनकी पत्नी रुणा देवी, चार वर्षीय पुत्र ठोरू साव गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों को आंशिक चोटें आयी है.
रात में परिवार सो रहा था, तड़के ढाई बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात गोविंद साव अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ भोजन करने के बाद घर के अंदर सो गये थे. अहले सुबह करीब ढाई बजे उनका जर्जर मकान अचानक गिर पड़ा, देखते ही देखते पूरा परिवार मलबे में दब गया. हादसे के बाद घर से उठी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला.गरीबी ने छीन ली जिंदगी की सुरक्षा
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंद साव बेहद गरीब व्यक्ति हैं, जिनका मकान लंबे समय से जर्जर स्थिति में था. आर्थिक तंगी के कारण वह मकान की मरम्मत नहीं करा सके. इसी कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने परिवार की खुशियां छीन लीं.घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
ग्रामीणों की प्रशासन से अपील
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता, मुआवजा और सुरक्षित आवास की व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

