13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, घायल

आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, घायल

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरदोखर गांव में आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को बथान पर जाकर गोली मार दी. जानकारी के अनुसार बरदोखर गांव निवासी कामेश्वर सिंह के बड़े पुत्र बमबम कुमार ने अपने सहोदर छोटे भाई शिव शंकर सिंह को बथान पर पशु बांधने के क्रम सिर में गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने घायल शिव शंकर सिंह को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. उधर, सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसआइ सचिधर प्रसाद, एएसआइ पिंटू कुमार अपने दल-बल के साथ बरदोखर गांव पहुंचे. जहां आरोपी बमबम सिंह के कमरे में ताला लगा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के कमरे का ताला तोड़ा और तलाशी ली तो आरोपी के बिछावन के नीचे से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. जिस दौरान ग्रामीण ने आरोपी से देसी कट्टा को छीन लिया था, उसे हलसी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन एवं ट्रैक्टर को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. बमबम सिंह एवं शिव शंकर सिंह दोनों साथ में रह रहे थे, तभी बमबम सिंह ने अपने नाम से ट्रैक्टर ले लिया था. वहीं बाद में विगत दो वर्ष पूर्व दोनों भाई का बंटवारा हो गया. जहां दोनों भाई को चार-चार बीघा जमीन का बंटवारा हुआ था, लेकिन ट्रैक्टर को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद कायम हो गया. दोनों भाई एक ही घर में रह रहे थे. जहां शिव शंकर सिंह घर पर ही खेती किया करता था. घायल शिव शंकर सिंह के दो बच्चों में एक लड़की एक लड़का है. वहीं आरोपी बमबम सिंह को भी एक लड़की एक लड़का है. आरोपी बमबम सिंह के परिवार एवं बच्चे लखीसराय में रहकर पढ़ाई करते हैं. जबकि शिव शंकर सिंह का परिवार गांव में रहता था. शुक्रवार को गोहाल में मवेशी बंधा था, जिसे बमबम कुमार ने खोल दिया था. जिसे देख छोटे भाई शिव शंकर मवेशी को पुन: बांधने लगा था, इसी दौरान बड़े भाई बमबम ने छोटे भाई को सिर में गोली मार दी. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद था. जमीन का बंटवारा हो गया था, लेकिन ट्रैक्टर में हिस्सेदारी को लेकर विवाद था. शुक्रवार को गोहाल में मवेशी बांधने के दौरान बड़े भाई बमबम कुमार ने छोटे भाई शिवशंकर सिंह को गोली मार दी जो उसके सिर में लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel