हलसी.
थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें अवैध रूप से ट्रैक्टर वाहन पर बालू लोड कर गेरुआ पुरसंडा की ओर से जा रहे वाहन को रोककर पुलिस ने जांच किया तथा बालू की कागजात मांगी. इस दौरान चालक द्वारा आनाकानी करने पर ट्रैक्टर व चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं पुलिस ने अवैध लोडेड ट्रैक्टर वाहन को थाना लाया गया. वहीं गिरफ्तार चालक का पहचान मंझवे निवासी फकीरा यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अवैध लोडेड ट्रैक्टर एवं चालक के विरुद्ध सुसंगत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं मंगलवार को न्याय के हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है