चानन. प्रखंड इटौन पंचायत निवासी आइपीएस पंकज कुमार राज आईजी बनकर पहली बार अपने पैतृक गांव इटौन पहुंचे. उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. पंकज राज अपने श्याम किशोर राय, धनंजय पटेल, राजेश यादव, डॉ संजय मोदी, राजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, मुकेश राय सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा फूल माला एवं चादर देकर सम्मानित किया गया. आइजी पंकज राज अपने फुफेरी बहन के शादी में इटौन गांव पहुंचे थे. आईजी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनसे भेंट मुलाकात किया. विदित हो कि पंकज राज का आइजी के पद पर पटना में पोस्टिंग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

