20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमोशन के बाद नया टोला में आइजी पंकज राज का स्वागत

शहर के पुरानी बाजार नया टोला निवासी 2006 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज के पुलिस महानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा बिहार पटना बनने के बाद शनिवार को घर आने पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया

लखीसराय.

शहर के पुरानी बाजार नया टोला निवासी 2006 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज के पुलिस महानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा बिहार पटना बनने के बाद शनिवार को घर आने पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. बेतिया, नवगछिया, मुंगेर, सारण व सुपौल के एसपी रह चुके तेज-तर्रार आईपीएस का उनके घर के निकट अभिमन्यु चौक पर परिजन व दोस्तों ने ढोल बाजा के साथ गुलदस्ता व फूल का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया. ज्ञात हो आईपीएस पंकज राज नियमित अंतराल पर छुट्टी मिलने के बाद अपने पैतृक घर नया टोला आते रहते हैं. जहां अपने समर्थक व दोस्तों के बीच सामान्य नागरिक की तरह समय व्यतीत करते हैं. जिसके कारण लखीसराय आने पर आसपास के लोगों का उनके घर जमावड़ा लगा रहता है. ज्ञात हो दो अगस्त को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर उनके प्रमोशन को सार्वजनिक किया था. जिसकी जानकारी के बाद से ही उनके परिजन व आसपास के लोगों में खुशी का माहौल था. उनके घर आने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. पंकज ने स्वागत करने वालों को धन्यवाद दिया. मौके पर परमानंद केसरी, कन्हैया यादव, मुरारी यादव, सुबोध रजक, वीरेंद्र यादव, संजीत वर्मा, चंदन केसरी, प्रमोद केसरी, संजय वर्मा, पंकज यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ सोनी, हरि कुमार, राकेश कुमार, बंटी केसरी, एवं पिंटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel