21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने स्कील को पहचानें व प्रशिक्षित होकर रोजगार लें : डीएम

जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया

जीविका ने किया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

623 युवक-युवतियों का हुआ निबंधन, 108 अभ्यर्थियों को मिला प्रस्ताव पत्र, 129 ने स्वरोजगार के लिए कराया निबंधन

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, जीविका राज्य परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी, बीडीओ अभिषेक कुमार, सीओ निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका लखीसराय द्वारा किया गया. उद्घाटन से पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत जीविका दीदियों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर किया. तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को जीविका कर्मियों ने पौधा समर्पित कर स्वागत किया. वहीं डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं. लिहाजा इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, उचित मार्गदर्शन भी कैरियर के निर्माण में लाभदायक होगा. डीएम ने इस तरह के रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया और युवाओं से कहा कि अपने स्कील को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित होकर रोजगार लें. राज्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि गांव-गांव में बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर, रूचि एवं योग्यता के आधार पर चयन कर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. बेरोजगारी की समस्या में कमी आये और गांव के युवक-युवतियों को सही मार्गदर्शन देना ही इस मेला का उद्देश्य है. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सुदूर गांव में बैठे बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके रूचि एवं योग्यता के आधार पर पंजीकरण के पश्चात प्रशिक्षण देते हुए रोजगार उपलब्ध कराना है. पूर्व में भी इस तरह के आयोजन से सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भी उपलध कराया गया है.

10 कंपनियों को रोजगार ओर मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से लगाया गया मेला

मेला में रोजगार मेला में सिक्युरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टॉफ, डाटा ऑपरेटर, फॉर्मा और आदि विभिन्न पदों के लिए निबंधन एवं चयन हुआ. रोजगार सह मार्गदर्शन योजना के लिए आठवीं पास से लेकर बीए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक-युवतियां पात्र थी, रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 10 कंपनियों को रोजगार और मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से स्टॉल उपलब्ध कराया गया है. जिसमें टाटा मोटर्स, आमघने प्राइवेट लिमिटेड, अवसर, शिवशक्ति एग्रीटेक, एसआई एस सिक्युरिटी गार्ड्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ब्लिंकिट, डीसीएम टेक्सटाइल, एल एंड जे स्किल्स और एलआईसी ने स्टॉल लगाया.

623 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन, 108 को मौके पर मिला ऑफर लेटर

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 623 युवक–युवतियों ने नौकरी के लिया निबंधन कराया. मेला के माध्यम से उपस्थित कंपनियों ने 108 युवक-युवतियों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिया, जबकि 227 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया गया है. जबकि 129 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया . मौके पर डीडीसी सुमित कुमार ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए उपस्थित अभ्यर्थियों, दर्शकों एवं जीविका दीदियों को शपथ दिलायी. मौके पर डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, निशिकांत पटेल अमित कुमार, महेश चौधरी, बिंदु देवी सहित अन्य उपस्थित थे. ———————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel