11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण से ही बचेगा मानव जीवन : शांडिल्य

पर्यावरण संरक्षण से ही बचेगा मानव जीवन : शांडिल्य

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित रानी सती मंदिर में पर्यावरण संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का नेतृत्व मुंगेर विभाग सेवा प्रमुख राजेश कुमार ने किया. जबकि गोष्ठी का संचालन लखीसराय पर्यावरण जिला संयोजक उदय कुमार रजक ने किया. मौके पर पर्यावरण भारती के प्रांत संयोजक राम विलास शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण पांच ‘ज’ से बना है. ज से जल, ज से जमीन, ज से जंगल, ज से जानवर व ज से जन यानी मानव. यदि संसार में जल, जमीन, जंगल, जानवर सुरक्षित है तब ही जन या मानव सुरक्षित है. अतः पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन बचेगा. पर्यावरण अखिल भारतीय संयोजक गोपाल आर्य ने बताया कि पेड़ लगाना है, पानी बचाना है, पॉलिथीन हटाना है. पर्यावरण असंतुलन के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है, ग्लेशियर पिघल रहा है, धरती पर 33 प्रतिशत जंगल होना अनिवार्य है. मानव जनसंख्या विस्फोट के कारण केवल 15 प्रतिशत ही बचा है. अतः प्राकृतिक ऑक्सीजन की किल्लत हुई. प्राकृतिक आपदायें वज्रपात, चक्रवात, बादल फटना, भूकंप इत्यादि घटनायें बढ़ी है. इससे बचने के लिए पौधारोपण अभियान संसार के प्रत्येक मानव को चलाना होगा. पर्यावरण विचार गोष्ठी में राजेश कुमार, उदय कुमार रजक, नारी शक्ति प्रांत टोली सदस्या शोभा देवी, पर्यावरण प्रांत टोली सदस्य हरे राम सिंह, जमुई जिला संयोजक सिंटू कुमार, दिनेश मल्लिक, भावना मल्लिक,श्रेयांश कुमार, नवीन निराला, आमोद कुमार साह, प्रशांत कुमार यदुवंशी, राजेश पप्पू, लक्ष्मी कुमारी इत्यादि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel