रसोइया संघ ने प्रदर्शन कर 11 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन
लखीसराय.
समाहरणालय परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. उसके बाद अपनी 11 सूत्री मांग का डीएम मिथिलेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ एक्टू के जिला प्रभारी चंद्रदेव यादव एवं शिवनंदन पंडित ने किया. डीएम कार्यालय को सौंपे 11 सूत्री मांगों में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया की मजदूरी की गारंटी और महंगाई भत्ता को वृद्धि प्रतिशत की जाय, मानदेय 1650 रुपये के बदले 10 हजार रुपये की जाय, केंद्रीय किचन को खारिज कर एनजीओ को बाहर करो, साल में 10 महीने के बदले 12 महीने का भुगतान किया जाय, रसोइया शिक्षा विभाग का अंग बन चुका है. शिक्षा विभाग में इसे चतुर्थ वर्ग में शामिल किया जाय, साल में दो जोड़ी सूती साड़ी ब्लाउज पेटीकोट दिया जाय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हजार किया जाय, दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा दिया जाय, रसोईया के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करो, मातृत्व अवकाश समेत 11 सूत्री मांग शामिल था. धरना प्रदर्शन में मो. आजाद, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, रिंकी देवी, भारती देवी, रीना देवी एवं मानो देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है