लखीसराय. जिला शिक्षा पदाधिकारी एक पत्र जारी कर कहा कि आगामी सात दिसंबर को 11 बजे पूर्वाह्र से एक बजे अपराह्र तक केआरके उच्च विद्यालय में हिंदी टिप्पण व प्रारूपण परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक, वीक्षक व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त गयी है. डीइओ ने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय निदेशक बिहार के आलोक में परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

