सूर्यगढ़ा/लखीसराय.
सीमावर्ती बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड मुख्यालय में 30 बेड क्षमता वाली अस्पताल के उद्घाटन के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को शाम्हो पहुंचे. बेगूसराय जिला अंतर्गत 17.04 करोड़ रुपये की लागत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विधायक राजकुमार सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण के साथ कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. शाम्हो जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री मंगल पांडेय का सूर्यगढ़ा में भव्य स्वागत किया. इस दौरान सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार झा उर्फ सुग्गा झा ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आवेदन देकर सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की. इसे लेकर भाजपा सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष द्वारा बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन दिया गया है. जिसमें कहां गया है कि लखीसराय जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी है. जिसके लिए सूर्यगढ़ा सबसे उपयुक्त जगह है. आवेदन में कहा गया है कि सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के तीन लाख से अधिक आबादी निर्भर है. यहां भी चिकित्सा एवं संसाधनों के घोर कमी है. चिकित्सा सुविधा के अभाव में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्हें इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में चिकित्सकों की भी कमी है. भाजपा नगर अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में चिकित्सकों की पदस्थापना करने, एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की मांग की है. साथ ही कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में प्रतिमा चार सौ बच्चे का जन्म होता है. यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है. जिससे जच्चा बच्चा के जान का खतरा बना रहता है. अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज को सदर अस्पताल लखीसराय भेजा जाता है.मंत्री का जोरदार स्वागत
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय लखीसराय होते हुए बेगूसराय जिला के शाम्हों गये. जिसकी जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री पांडेय का विद्यापीठ चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के घनश्याम मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है