गिरफ्तार नक्सली अशोक कोड़ा पर कुंदर में धनबाद इंटरसिटी पर हमले को लेकर दर्ज हैं दो मामले
लखीसराय. पुलिस ने नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर मिली सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान के दौरान एक वांछित नक्सली अशोक कोड़ा उर्फ भगलु कोड़ा उर्फ गोंगा को गिरफ्तार किया है. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आलोक में एसपी साइबर सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कजरा/पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नयका टोला एवं हनुमानथान क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान हनुमानथान में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में देखा गया, जो पुलिस बल को देखते ही भागने लगा, जिसे छापेमारी दल द्वारा पकड़ कर पूछताछ करने पर उसकी पहचान हनुमानथान निवासी मंगर कोड़ा के पुत्र अशोक कोड़ा के रूप में की गयी. जो वर्ष 2013 से नक्सल कांडों में फरार चल रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि नक्सली आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन कोड़ा तथा हार्डकोर इनामी नक्सली प्रवेश दा के दस्ते में शामिल रहकर घटना को अंजाम देने, नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्री को जुटाकर नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करने के साथ-साथ पुलिस व सुरक्षा बलों के मूवमेंट की खबर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया करता था. नक्सली अशोक कोड़ा करीब ढाई वर्षों तक नक्सल दस्ते में रहने के बाद पुलिस से बचने के लिए बाहर चला गया था. तथा पुन: आकर अपने क्षेत्र में नक्सली संगठन को मजबूत करने के प्रयास में लगा हुआ था. अशोक पर चानन थाना में दो नक्सल मामले दर्ज हैं. जिसमें 13 जून 2013 को कुंदर हॉल्ट पर अप धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप काटकर ट्रेन रोककर फायरिंग व बमबारी द्वारा हमला कर आरपीएसएफ के एक जवान सुकांत देवनाथ की गोली मारकर हत्या कर हथियार लूटने, एक अवर निरीक्षक कुमार अमित की भी गोली मारकर हत्या करने, विरोध करने पर एक यात्री सरवर इस्लाम की भी हत्या कर दी गयी थी. उक्त घटना में तीन हथियार लूटने व एक रेलवे गार्ड एवं पांच यात्री को भी जख्मी कर देने का आरोप दर्ज है. वहीं 14 जून 2013 के तहत कुंदर हॉल्ट के पास 13 जून 2013 को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई घटना की सूचना पर सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए जाते समय गोपालपुर टोला हनुमानगढ़ी से करीब 150 गज दक्षिण मुख्य मार्ग पर पुलिस बल को जान मारने और हथियार लूटने के उद्देश्य से विस्फोट करने के आरोप दर्ज हैं. प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सुचित्रा कुमारी सहित अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है