पुलिस ने हत्या मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा.प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के श्रीघना गांव में विगत 28 अक्तूबर को कुछ लोगों ने गोलगप्पा का पैसा मांगने गोलगप्पा विक्रेता 55 वर्षीय रामस्वरूप वर्मा को पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घायल गोलगप्पा विक्रेता की लखीसराय के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की पूर्वाहन इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मामले में एसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने श्रीघना गांव के बहियार से हत्या के मामले में श्रीघना गांव के रहने वाले विजय यादव के पुत्र हत्यारोपी रामबालक यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें चार दिन पूर्व मंगलवार की शाम गोलगप्पा खाने के बाद पैसा मांगने पर अभियुक्त पक्ष द्वारा गोलगप्पा विक्रेता रामस्वरूप वर्मा को लाठी डंडे एवं पत्थर से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. मामले में मृतक रामस्वरूप वर्मा की पत्नी रीता वर्मा के द्वारा कजरा थाना में कांड संख्या 132/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें श्रीघना गांव के रहने वाले रामबालक यादव एवं उनके दो पुत्रों नीरज यादव बहुत धीरज यादव को नामजद किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी गोलगप्पा विक्रेता रामस्वरूप वर्मा का लखीसराय के निजी अस्पताल ममता इमरजेंसी में नाजुक स्थिति में इलाज चल रहा था. शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में गोलगप्पा विक्रेता की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

