बड़हिया. थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. टोटो से गिरकर एक तीन वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान मोकामा के औटा गांव की रहने वाली सौरव कुमार की तीन वर्षीय पुत्री परी कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

