7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 80 पर गिरा विशालकाय वट वृक्ष, आवागमन बाधित

प्रखंड में बुधवार की देर रात हुई भारी बारिश की वजह से रामनगर स्थित गैस गोदाम के समीप मुख्य सड़क एनएच 80 पर विशालकाय वट का पेड़ गिर गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया है.

बड़हिया. प्रखंड में बुधवार की देर रात हुई भारी बारिश की वजह से रामनगर स्थित गैस गोदाम के समीप मुख्य सड़क एनएच 80 पर विशालकाय वट का पेड़ गिर गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क पर पेड़ गिरने से दोनों ओर जाम में वाहन फंस गये. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे वाहन चालकों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची बड़हिया पुलिस ने नगर परिषद बड़हिया से जेसीबी मशीन मंगवाकर सड़क किनारे गिरे पेड़ को हटवाया. पेड़ गिरने से बिजली के लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है. जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी. दोपहर बाद विद्युत विभाग आपूर्ति बहाल कराया सका.

साइकिल से गिरने से अधेड़ की मौत

बड़हिया. नगर वार्ड संख्या 23 इंदुपुर के साइकिल व्यवसायी धनंजय कुमार सिंह 45 की मौत साइकिल से गिरने के दौरान बुधवार देर शाम को हो गयी. उनकी सिनेमा हॉल बड़हिया परिसर में साइकिल की दुकान है. जानकारी के अनुसार, धनंजय कुमार सिंह बुधवार की शाम को साइकिल से बड़हिया बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में सब्जी बाजार के समीप अचानक साइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया. जिससे वह बेहोश हो गये. स्थानीय ग्रामीण इलाज के लिये उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. लखीसराय के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें