10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार, इसके बिना समाज का समग्र विकास नहीं : डीएम

मंडलकारा में बुधवार को मानवाधिकार दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया

मंडलकारा में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय. मंडलकारा में बुधवार को मानवाधिकार दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजू कुमार, कारा अधीक्षक रमेश प्रसाद एवं वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मानवाधिकारों की प्रासंगिकता, संवैधानिक प्रावधानों तथा राज्य द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डीएम ने कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार है, जिसे सम्मानित किये बिना किसी समाज का समग्र विकास संभव नहीं. उन्होंने कारा में निरुद्ध बंदियों को उनके विधिक अधिकार, कर्तव्य तथा पुनर्वसन योजनाओं के बारे में जागरूक रहने की अपील की. एसपी ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और बंदियों के साथ सुरक्षित एवं मानवीय व्यवहार करना सभी की जिम्मेदारी है. वहीं प्राधिकार के सचिव राजू कुमार ने निशुल्क विधिक सहायता, पैरवी, लोक अदालत तथा अन्य कानूनी विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान कारा अधिकारियों द्वारा बंदियों के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मानवाधिकारों से संबंधित वीडियो प्रदर्शन, परामर्श सत्र तथा प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम शामिल थे. बंदियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अधिकारों एवं कर्तव्यों से संबंधित अपने प्रश्न रखे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा दिया गया. इस अवसर पर कारा परिसर में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिससे बंदियों में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी उपस्थित अधिकारियों ने इस प्रकार के आयोजन को समाज में मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. मौके पर पैनल अधिवक्ता सीतेश सुधांशु सहित अन्य मौजूद थे.

————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel