लखीसराय.
उत्पाद थाना की पुलिस ने जिले में चार जगहों छापेमारी कर शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक बिंदटोली गांव से दो लीटर आठ सौ एमएल महुआ शराब के साथ इसी गांव के शत्रुघ्न महतो की पत्नी प्रमिला देवी को गिरफ्तार किया गया. इधर, लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव से नौ लीटर पांच सौ एमएल महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले सरजू राम के पुत्र राजाराम कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैन गांव से दो लीटर महुआ शराब के साथ विशुनदेव बिंद के पुत्र सूरज बिंद को गिरफ्तार किया गया. उधर, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा गांव से 360 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ महेश सिंह को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है