हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को विभिन्न गांवों से फरार वारंटी के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया गया. गिरफ्तार वारंटी गेरुआ पुरसंडा निवासी अर्जुन मंडल के पुत्र सुबोध मंडल एवं वीरांची मंडल, रामेश्वर सिंह के पुत्र नवल सिंह एवं धीरा गांव निवासी जगधारी चौधरी के पुत्र मकेश्वर चौधरी के रूप में हुई है. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि फरार वारंटी के विरुद्ध एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जिसके द्वारा दो गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक के हिरासत में मंगलवार को भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

